मनीष सिसोदिया आज नॉएडा में

आज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता श्री मनीष सिसोदिया जी की एक जनसभा सेक्टर-110, कम्युनिटी सेंटर के पास होगी |  इसके लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री के.पी. सिंह ने कल सुबह से ही नॉएडा के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क किया | इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी, कुलेसरा, भंगेल, सलारपुर, मोरना, हाजीपुर, याकूबपुर, शहदरा आदि अनेक गाँवों का दौरा किया |  प्रत्येक गाँव में लोगों में आम आदमी पार्टी को लेकर भारी उत्साह है और जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों लोग वहां उपस्थित थे | जनसंपर्क के दौरान लोगो ने गाँव की जलभराव, भरी हुई नालियों, पानी की निकासी, गन्दगी और गली सडकों आदि की समस्याओं से अवगत कराया, जिसको दूर करने का श्री के. पी. सिंह ने भरोसा दिलाया | उन्होंने लोगो को बताया की गावों के विकास के लिये चलायी जा रही सभी योजनाओं का पैसा भ्रस्टाचार की वजह से लोगो तक पहुचता ही नहीं, उनकी सभी समस्याओं की वजह ही भ्रस्टाचार है | जनसंपर्क के दौरान श्री के. पी. सिंह के साथ रणधीर चौधरी, मनोज पाण्डेय, सचिन, अनिल शर्मा आदि वहां उपस्थित थे |