नक्सलियों का बड़ा हमला, 16 जवान शहीद

naxalitesनक्सलियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की दरभा घाटी में आतंक का खेल खेला है।

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर जबरदस्त हमला किया है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर जबरदस्त हमला किया है। घात लगाकर किए गए इस हमले में सुरक्षा बलों के 15 जवानों सहित एक आम नागरिक की मौत हुई है।

पुलिस अधिकारी दीपांशु काबरा के मुताबिक इस हमले में सीआरपीएफ के दो और पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ हैं।

मुकेश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के 44 जवान सड़क निर्माण के काम की सुरक्षा के लिए जगदलपुर सुकमा रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर उनपर हमला कर दिया।

इसके बाद करीब एक घंटे तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कई जवानों के लापता होने की भी खबर है।