तीन चरणों में होगा IPL 7, शारजाह में भी खेले जाएंगे मैच

आम चुनाव के कारण भारत सरकार ने आईपीएल 7 को देश में कराने के दौरान सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था। इस कारण इसके आयोजन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन बुधवार को मेजबान स्‍थल की घोषणा होने के साथ ही इस पर विराम लग गया।

देश में आम चुनाव के कारण टूर्नामेंट को तीन चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है जिसमें करीब 16 मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में और शेष मैचों को देश में कराने का निर्णय लिया गया है। आज आईपीएल की कार्यकारिणी समिति ने कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट 16 अप्रैल से शुरू होगा।

इसके बाद दूसरा चरण बांग्लादेश में 01 से 12 मई तक होना है यह तभी होगा जब सरकार फिर से सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दे। टूर्नामेंट का तीसरा चरण 13 मई से भारत में खेला जाएगा और फाइनल 1 जून को होगा। भारत में आम चुनाव 16 मई को खत्म हो रहे हैं।