विवादित नारे हर-हर मोदी, घर-घर मोदी को लेकर बैकफुट पर आई भाजपा पर अब समाजवादी पार्टी ने चुटकी ली है। रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने इस विवादित नारे को लेकर नया जुमला गढ़ा है।
यादव ने मोदी को डरावना व्यक्ति बताने वाला नारा थर्र-थर्र मोदी, डर-डर मोदी दिया है। टीओआई में छपी खबर के मुताबिक सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और अन्य पार्टी विरोधी पोस्टर भी लगाएं हैं। इन पोस्टरों मे लिखा है कि ‘दुल्हा है बाराती नहीं, अन्य के पास प्रत्याशी नहीं’।
समाजवादी युवजन सभा के सदस्य अरुण गुप्ता ने टीओआई को बताया कि यह नारा होली के मौके पर बनाया गया है। गुप्ता के अनुसार भाजपा के पास योग्य उमींदवारों की भारी कमी है जिसके चलते वह दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़कर उन्हें टिकट बांट रहे हैं।