क्योंकि बड़े और छोटे तमाम सेक्युलर मैदान में हैं-धनंजय सिंह

arvind-kejriwal-in-banarasसमाजवादी सीएम ने कहा है की सपा सबसे बड़ी सेक्युलर पार्टी है,बनारस में जिसको भी मोदी को रोकना हो वो सपा का साथ दे……. मंगलवार को केजरीवाल पर मंदिर दर्शन करके लौटते समय अंडे फेंके गए,स्याही भी फेंकी गयी…… देश ने देखा.तमाम जगहों पर लोगों ने छतों से फूल भी बरसाए थे उसकी कोई खबर नहीं,बनारस अशिष्ट नहीं है भाई हाँ बड़ा और छोटा सेक्युलर क्या होता है बात इसकी की जाए.फ़िलहाल कुछ झाडुओं की बिक्री बढ़ गयी होगी उसके अलावा कोई और उम्मीद अभी मत पालिए, बनारस के दिल्ली होने की गुंजाईश नहीं दिखती क्योंकि बड़े और छोटे तमाम सेक्युलर मैदान में हैं
धनंजय सिंह (फेसबुक से)