आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल अक्सर मीडिया पर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हैं, लेकिन एक ऐसा विडियो सामने आया है, जिसमें वह खुद मीडिया से ‘सेटिंग-गेटिंग’ करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह विडियो केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद का है। यूट्यूब पर इस 1 मिनट के विडियो को ‘अरविंद केजरीवाल ऐंड पुण्य प्रसून बाजपेयी एक्सपोज्ड’ नाम से अपलोड किया गया है और इसे खूब देखा जा रहा है।
न्यूज एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी से ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में केजरीवाल उन्हें बता रहे हैं कि इंटरव्यू के कौन से हिस्से को महत्व देना है और बार-बार दिखाना है। केजरीवाल इसमें कहते दिखाए गए हैं कि मैं निजीकरण के खिलाफ नहीं बोलना चाहता। इसके जवाब में वाजपेयी उन्हें सलाह दे रहे हैं, ‘हाशिए पर जो 80% समाज है, इस पर आप आ जाइए न। देश में असल वोट बैंक तो यही है ना।’ जवाब में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं, ‘हां, मैं यह बोलना भूल गया। इस पर बोलूंगा मैं।’ इसके बाद केजरीवाल कह रहे हैं, ‘वह वाला ज्यादा चला दीजिएग।’ जवाब में न्यूज एंकर कहते हैं, ‘अरे वो चलेगा। बहुत क्रांतिकारी है। भगत सिंह वाले पर तो बहुत प्रतिक्रया आएगी।’
इस विडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसे उसी दिन अपलोड किया गया है जिस दिन केजरीवाल ने मीडिया के एक हिस्से पर उनके खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया था।