केजरीवाल का रोड शो, काले झंडे दिखाए गए

arvind-kejriwal34आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शनिवार और रविवार को रोड शो करेंगे। अपने पहले दिन फरीदाबाद के सेक्टर-37 में आम लोगों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए।

रोड शो के पहले दिन अरविंद केजरीवाल को कुछ लोगों के समूह ने काले झंडे दिखाए। ये लोग आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इन लोगों का आरोप था कि अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी ने दिल्ली की जनता के साथ वादाखिलाफी की है। केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से 49 दिन रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

इस भीड़ में बीजेपी के लोगों के शामिल होने का शक है। उस व्यक्ति का कहना था कि मैं आम आदमी हूं, जिसका प्रतिनिधित्व करने का दावा आम आदमी पार्टी करती रही है। लेकिन मैं इनसे निराश हूं।

फरीदाबाद से पार्टी के उम्मीदवार पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि मैं इनमें से आधे से ज्यादा लोगों को पहचानता हूं। ये सभी बीजेपी कार्यकर्ता हैं।