दो तरह के प्रचार रेडियो पर सुने एक “कांग्रेस ने पेट्रोल के दाम बढा दिए हैं, स्कूटी बिक गयी, इसलिए मोदी को वोट दूंगी”, दूसरा “बिटिया को पढ़ाने फायदा नहीं हुआ , बहुत बलात्कार हो रहे थे इसलिए बहार नहीं भेजा. अब मोदी जी की सरकार में भेजूंगी.”
वैसे मुझे पूरा यकीन है यह प्रसून ने नहीं बनाये होंगे, और अगर बनाये हैं तो मोदी जी पैसे वापस लेलो उससे…. आपको नहीं पता होगा लेकिन बच्चा जानता है भारत का कि पेट्रोल से सब्सिडी हटी है और उसका दाम अंतर्राष्ट्रीय मार्केट से गवर्न होता है न के केंद्र सरकार से, और बलात्कार सरकार कैसे कर सकती है और आप रोकोगे कैसे?????
सर मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूँ यह लोग आपको फंसा रहे हैं उलटी उलटी बातें करके… पी एम् बन भी गए तो ऐसी बातें आपको टिकने नहीं देंगी. इन्होने आपको कम पढ़ा लिखा देख कर पॅकेज चिपका दिया है.
हैदर रिज़वी