देश के नामी उद्योगपति और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दिल्ली सरकार की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने केजरीवाल व दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया।
सपा के प्रमुख नेताओं में से एक नरेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने और अपनी कमियां छुपाने के लिए केजरीवाल ऐसा राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अनुभवहीन लोगों द्वारा अपनी अकर्मण्यता छिपाने के लिए इस तरह का कारनामा किया जा रहा है।
संसद भवन के बाहर पत्रकारों ने दिल्ली सरकार की ओर से पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ दर्ज कराए मामले में नरेश अग्रवाल की राय जाननी चाही।
इस पर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में यह नया चलन है कि सत्ता में आते ही अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दो। विकास के बारे में कोई बात नहीं करता है।
अग्रवाल ने कहा कि अगर वाकई में केजरीवाल बढ़ती हुई महंगाई को लेकर चिंतित हैं तो वो दैनिक उपभोग व जरूरी चीजों के दाम दिल्ली में क्यों नहीं घटा देते हैं। दिल्ली देश के महंगे शहरों में शुमार है।
सपा नेता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करना चाहते और खुद को दूसरी पार्टी के नेताओं से श्रेष्ठ दिखाने की दौड़ में आगे रहते हैं।