लोक सभा की उम्मीदवारी पर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सफाई दी है कि किसी विधायक को टिकट नहीं दिया जाएगा।
हालांकि उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया कि टिकट देने में तयशुदा प्रक्रिया का किसी तरह उल्लंघन किया जा रहा है। केजरीवाल विधायक राखी बिडलान के बारे में उठे एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
दरअसल, आप की लोक सभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले ही लीक हो गई। इसमें पार्टी विधायक राखी बिडलान को भी उत्तर-पश्चिमी संसदीय सीट से टिकट मिलने की संभावना जताई गई थी।