ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने इस बार दलित कार्ड खेला है। मोदी ने रविवार को कोच्चि में कहा कि वह अब भी राजनीतिक छुआछूत के शिकार हैं।
कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए मोदी ने उस पर दलितों को मिले अधिकार छीनने की साजिश रचने की तोहमत भी जड़ दी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दस साल दलितों और पिछड़े वर्ग के होंगे।
गुजरात के सीएम रविवार को केरल के दलित समुदाय के प्रमुख संगठन केरल पुलायर महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।
कार्यक्रम में कोच्चि के मेयर और कांग्रेस नेता टोनी चेमानी की गैर मौजूदगी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि वह खुद भी राजनीतिक छुआछूत के शिकार हैं। शायद इसलिए टोनी चेमानी कार्यक्रम में नहीं आए, जबकि उनका नाम भी निमंत्रण पत्र में था।
आम चुनावों से पहले दलितों और पिछड़े वर्ग को लुभाने की कोशिश में जुटे मोदी ने कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी के जाति आधारित आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की व्यवस्था करने संबंधी बयान को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस 60 साल से बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए रंगनाथ मिश्र आयोग के गठन से साफ है कि कांग्रेस सरकार किस तरह जहर के बीज बो रही है।