भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ 11 दलों का ऐलान-ए-जंग

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे का गठन अब तय समझा जा रहा है। बुधवार को गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई 11 दलों ने औपचारिक तौर पर एक गुट बनाकर थर्ड फ्रंट के गठन की ओर संकेत किया।

केंद्र में जन समर्थक, गैर सांप्रदायिक और संघीय सरकार के एजेंडे के आधार पर थर्ड फ्रंट के गठन की कवायद तेज हो गई है। 11 दलों के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में औपचारिक तौर पर एक नए गुट के गठन की घोषणा की गई।

इन 11 दलों में एक ऐसा दल भी शामिल हैं, जो फिलहाल केंद्र की यूपीए सरकार को समर्थन दे रहा है।