आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की देश भर में होने वाली रैलियों में खर्च होने वाली रकम पर सवाल उठाया है।
वहीं, दिल्ली सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री व रिलायंस कंपनी पर मामला दर्ज कराने के मामले में भाजपा की चुप्पी पर भी निशाना साधा है।
मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैलियों में जिस तरह रकम खर्च हो रही है, भाजपा को इसकी जानकारी आम लोगों को देनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सिर्फ एक रैली की होर्डिंग, विज्ञापन, मंच सज्जा व भीड़ जुटाने के एवज में करीब 55 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है। बड़ा सवाल यही है कि इतनी बड़ी रकम पार्टी को कहां से मिल रही है।
इसके साथ ही संजय सिंह ने भाजपा से सवाल किया कि गैस की लूट के मामले में दिल्ली सरकार ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, क्या भाजपा उसे गलत मानती है। उसकी चुप्पी संदेह पैदा करती है। पार्टी को इस मामले पर अपना रुख साफ करना चाहिए।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने बयान दिया था कि उन्हें कई बार धमकियां भी मिलती हैं।
इसे एक गंभीर मामला बताते हुए संजय ने सवाल किया है कि कहीं पेट्रोलियम मंत्री धमकियों के डर से कंपनियों को फायदा पहुंचाने को मजबूर तो नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता इसे जानना चाहती है।