डिंपल को टक्कर देंगी ‘आप’ की किन्नर सोनम!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की संसदीय सीट कन्नौज से आम आदमी पार्टी (आप) एक किन्नर को टिकट दे सकती है।
सोनम यादव नाम की किन्नर की मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सचिवालय में हुई मुलाकात के बाद इसकी चर्चा गरम है। सूत्रों की मानें तो सोनम को कन्नौज में पार्टी के लिए काम करने की सलाह दी गई है।
अगर वह पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरी तो टिकट भी मिल सकता है।