केजरीवाल सरकार ने छोड़ी दिल्ली की गद्दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस-भाजपा पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर मुकेश अंबानी के साथ संबंध होने के आरोप लगाए।
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से यूपीए की दुकान मुकेश अंबानी चला रहे थे। तो मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी की रैली का खर्चा कहां से आ रहा है।
केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसे ही हमने मुकेश अंबानी पर हमला बोला वैसे ही दोनों ही पार्टियां एक हो गईं। केजरीवाल ने कहा कि बीते दो दिनों में ही कांग्रेस और बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया।केजरीवाल ने कहा कि जितना काम 65 साल में कांग्रेस-बीजेपी ने नहीं करवाए उससे ज्यादा काम हमने दो महीनों में करके दिखा दिया। हमने दिल्ली की जनता को बिजली, पानी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन किया।
केजरीवाल ने कहा कि हमने दो महीने में भ्रष्टाचार कम करके दिखा दिया। केजरीवाल ने कहा कि हमने कार्रवाई करते हुए वीरप्पा मोइली से लेकर अंबानी तक पर एफआईआर दर्ज करके दिखाई। केजरीवाल ने दिल्ली में तुरंत चुनाव कराने की मांग की।