अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर की अनुमति दे दी है। शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर की यह अनुमति 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हुए भ्रष्टाचार को लेकर दी है।
केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के एंटी-करप्शन ब्यूरो को यह निर्देश दिया कि वह पूर्व म़ुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर कराएं और इसकी जांच करें। यह एफआईआर राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान स्ट्रीट लाइटिंग की खरीदारी को लेकर होगी, जिसे असल कीमत से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया था।
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनवाई है। केजरीवाल ने उसी समर्थन वाले ‘हाथ’ को काटना शुरू कर दिया है। केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस हमें समर्थन देकर एक दिन जरूर पछताएगी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने उप राज्यपाल नजीब जंग से मांग की है कि वह दिल्ली में हुए 1984 के दंगों को लेकर एसआईटी बनाएं। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि कैबिनेट की ओर से उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें उनसे मांग की गई है कि वह 84 में हुए दंगों को लेकर एक एसआईटी बनाएं। जो इन दंगों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट दे।