केजरीवाल का इस्तीफा दुर्भाग्य की बात-अन्ना हजारे
समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
हजारे ने पत्रकारों को बताया कि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल बिल पेश करने को लेकर कदम उठाया।
अन्ना ने कहा कि केजरीवाल को अन्य दलों का समर्थन नहीं मिला।
ऐसी स्थिति में जनलोकपाल बिल सदन में नहीं पेश हो पाया और केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
लेकिन इस घटनाक्रम के बीच हमें यह नहीं भूलनी चाहिए कि लोकपाल का पारित होना सबसे अहम है। यह लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छी बात है।