आम आदमी पार्टी ने माफी मांगी

नई दिल्ली ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल के नाम पर दिल्ली में करप्शन कम होने के दावे पर आम आदमी पार्टी ने माफी मांग ली है। मीडिया को भेजी एक प्रेस रिलीज में पार्टी की तरफ से कहा गया है कि हम ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल का बहुत सम्मान करते हैं और विवाद से अगर उनको किसी भी तरह की शर्मिंदगी हुई है तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल नामक संस्था के एक सर्वे का हवाला देकर दावा किया था कि दिल्ली में उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार में कमी आई है। पार्टी के दूसरे नेता भी इस बात को खूब जोर-शोर से प्रचारित कर रहे थे। यह खबर हिंदुस्तान टाइम्स अखबार ने छापी थी। लेकिन सोमवार को ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल ने कहा कि उसने ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया है और ऐसा कोई तथ्य उनके पास नहीं है।

इस विवाद पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है। पार्टी की तरफ से कहा गया है, ‘हाल ही में हुए विवाद को लेकर हम अपनी स्थिति साफ करना चाहते हैं। पार्टी की नेता शाजिया इल्मी को इस सर्वे के बारे में पता चला था कि दिल्ली में करप्शन में भारी कमी आई है। चूंकि उन्हें यह तथ्य जिस व्यक्ति से मिला था, वह ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल का कर्मचारी था, इसलिए शाजिया इल्मी ने को लगा कि यह सर्वे ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल का है। हालांकि उन्होंने यह तथ्य किसी औपचारिक इंटरव्यू में नहीं बोला, लेकिन मीडिया में कई जगह इस्तेमाल किया। बाद में इसे हिंदुस्तान टाइम्स में भी प्रकाशित किया गया। उसी खबर के आधार पर अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में टिप्पणी की।’

पार्टी के सफाईनामे में लिखा है कि बाद में पता चला कि सर्वे के बारे में बताने वाला व्यक्ति ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल छोड़ चुका था।