अंधेरा होते-होते, 41 हनुमान रोड पर भारी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए थे। तालियां बजाकर नारों के साथ ये कार्यकर्ता नृत्य कर रहे थे। वहीं, भीड़ बढ़ती देखकर पुलिस ने इस सड़क पर वाहनों की एंट्री बंद कर दी।
इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपल राय व योगेंद्र यादव भी कार्यालय पहुंचे।
इस्तीफा देने की बात स्वीकार करने से बचते हुए योगेंद्र यादव ने कहा,� ‘हम उनके इस्तीफे के अंदेशे को खारिज नहीं कर सकते’। पार्टी दफ्तर में आकर अरविंद इस पर फैसला करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की नारेबाजी चलती रही।
हर तरफ एक ही नारा था ‘अभी तो शीला हारी है, अब नरेंद्र मोदी की बारी है।’ लोगों के चेहरे पर सरकार की कुर्बानी का गम नहीं था। नए चुनाव में जाने का उत्साह सब पर भारी था। करीब 7:30 बजे संजय सिंह और आशुतोष भी पार्टी कार्यालय पहुंच चुके थे।
कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के बीच पार्टी कार्यालय को मंच में तब्दील किया जाता रहा।