प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे नरेंद्र मोदी की लहर का असर अमेरिका पर भी दिखने लगा है। अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी नीतियों में बदलाव के संकेत दिए हैं।
भारत में अमेरिका की राजदूत नैंसी पॉवेल जल्द ही नरेंद्र मोदी से अहमदाबाद में मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि मुलाकात का समय अभी तय नहीं है।
गौरतलब है कि 2002 दंगों के बाद से ही नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमेरिका का रवैया कठोर रहा है। मोदी के अमेरिका प्रवेश पर भी पाबंदी लगी हुई है। उन्हें वीजा भी नहीं दिया गया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि मोदी और पॉवेल की मुलाकात पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पॉवेल ने खुद ही मोदी से मुलाकात की इच्छा जताई है।
हालांकि मुलाकात की तारीख अब तक तय नहीं हुई है। मुलाकात इसी महीने अहमदाबाद में हो सकती है। प्रवक्ता के मुताबिक, मोदी और पॉवेल की मुलाकात भारत और अमेरिका के संबधों को सुधारने के प्रयास का हिस्सा होगी।