INTEX ने लॉन्च किया भारत का पहला octa-core प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन

भारत का पहला ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन अब आ गया है। कुछ दिन पहले ही अपने लो बजट स्मार्टफोन के लिए मश्हूर कंपनी इंटेक्स ने मीडियाटेक के साथ हाथ मिलाए थे। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत के पहले ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की बात कही थी। अब यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है। इंटेक्स का नया ‘एक्वा ऑक्टा’ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्नैपडील पर यह फोन लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन की कीमत 19999 रुपए रखी गई है। इस फोन के कुछ फीचर्स के बारे में नवंबर महीने में ही लीक कर दी गई थीं। 6148_0