AAP पर चौतरफा मुसीबत, केजरीवाल परेशान

arvind-kejriwal-52dd24a96ac45_exlstपुलिस के आला अफसरों के निलंबन को लेकर धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने के बाद मंगलवार रात भले विरोध प्रदर्शन खत्म कर चुके हों, लेकिन उनकी मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है।

अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली सरकार के दूसरे मंत्री और आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने सोमवार से रेल भवन के पास जो धरना शुरू किया था, उसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस बीच बुधवार सवेरे आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल की ‌तबीयत बिगड़ गई और वह अपने घर के पास ‌स्थित यशोदा अस्पताल में जांच-पड़ताल के लिए पहुंचे। उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत बताई गई है।

दिल्ली पुलिस ने रेल भवन के पास धरना देने और प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। दरअसल, इस इलाके में धारा 144 दर्ज थी, जिसके मुताबिक क्षेत्र विशेष में लोग नहीं जुट सकते।

अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल के संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ फास्ट-ट्रैक जांच का आश्वासन देने के बाद धरना खत्म कर दिया था। यह विरोध 30 घंटे से ज्यादा वक्‍त तक चला।

एफआईआर संसद मार्ग थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस से भिड़ंत और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर मामला दायर किया गया है। हालांकि, यह खबर आ रही है कि आरोपियों में केजरीवाल का नाम शामिल नहीं है।