AAP का आरोप, पुलिस की पिटाई से विधायक हुआ जख्‍मी, अस्‍पताल में भर्ती

2684_aap-9दिल्‍ली पुलिस अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर रेलभवन के पास म‍ंत्रियों समेत धरने पर बैठे मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर घूस लेकर तबादले करने का आरोप लगाया है। सोमवार को धरने पर बैठे केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पुलिस के साथ झड़प के दौरान आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश त्रिपाठी बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्‍हें राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। केजरीवाल ने दिल्‍ली पुलिस पर त्रिपाठी को बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है। इसके अलावा दिल्‍ली के परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लेने पर भी विवाद हुआ। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके मंत्री को पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि, कुछ देर बाद खबर आई कि उन्‍हें छोड़ दिया गया है। दूसरी ओर दिल्‍ली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से साफ इनकार किया। पुलिस ने कहा कि अगर वह चाहती तो सभी मंत्रियों को हिरासत मे ले लेती, लेकिन सौरभ भारद्वाज खुद गाड़ी में आकर बैठक गए थे

सोमवार दोपहर को ‘आप’ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच एक गाड़ी हटाने को लेकर झड़प हो गई थी। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने केजरीवाल से समर्थकों समेत जंतर-मंतर जाने को कहा, लेकिन उन्‍होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। रेल भवन के पास बढ़ते हंगामे को देखते हुए आरपीएफ को बुलाया गया है।
जनता सिखाएगी कांग्रेस को सबक: केजरीवाल 
धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जम कर प्रहार किया। उन्‍होंने कहा कि देश की जनता सबकुछ देख रही है और वह लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखा कर रहेगी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस दोहरी नीति अपनाती रही है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली पुलिस की जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्‍होंने ईमानदार पुलिसवालों से ‘आप’ ज्‍वाइन करने की अपील भी की है।