रिश्वत के आरोपों पर अगस्तावेस्टलैंड के अधिकारियों की सफाई को नाकाफी पाते हुए भारत ने बुधवार को 3,600 करोड़ रुपए की वीवीआईपी चॉपर डील रद्द करने का फैसला किया।
इतालवी कंपनी फिनमेकेनिका की ब्रिटिश इकाई अगस्तावेस्टलैंड से हुई डील को खारिज करने के साथ ही युनाइटेड टेक्नोलॉजीज कॉर्प की सिर्कोस्की एयरक्राफ्ट, ईएडीएस की यूरोकॉप्टर और लॉकहीड मार्टिन जैसी दूसरी चॉपर कंपनियों के सामने नए कॉन्ट्रैक्ट के दरवाजे खुल गए हैं।
शीर्ष नेताओं के इस्तेमाल के लिए 12 एडब्ल्यू101 विमान खरीदने को लेकर अगस्ता वेस्टलैंड के साथ एक सौदा हुआ था, लेकिन बीते साल फरवरी में इस डील पर उस वक्त टेढ़ी निगाह पड़ी, जब इतालवी पुलिस ने डील के लिए 360 करोड़ की रिश्वत देने के आरोप में फिनमेकेनिकला के चीफ एग्जिक्यूटिव को गिरफ्तार किया