सोमनाथ पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी ‘आप’
युगांडा की कुछ महिलाओं के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में फंसे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को फिलहाल राहत मिल गई है।
आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल की जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक कानून मंत्री पर किसी तरह की कार्रवाई से इंकार किया।
इससे पहले सोमनाथ भारती के साथ जुड़े विवाद पर विचार करने के लिए ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बृहस्पतिवार शाम बैठक हुई।
इसमें कानून मंत्री को भी बुलाया गया था। नेताओं ने नसीहत दी कि कानून मंत्री को असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।
पार्टी के नेता योगेंद यादव ने बताया कि कानून मंत्री की मौजूदगी में बैठी पीएसी में मौजूदा विवाद पर चर्चा हुई।
इसमें कानून मंत्री को साफ-साफ नसीहत दी गई कि अपने सियासी प्रतिद्वंदियों पर बात करते समय असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कतई नहीं करें। पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ नेताओं ने कानून मंत्री के रवैए पर सख्त नाराजगी जताई है। साथ ही कई नेताओं ने भारती को खरी-खोटी भी सुनाई।