दिल्ली में बेघर बाशिंदों के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार के पास एक नया आइडिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के अंदर खड़ी वीरान बसों को गरीबों के लिए रैन बसेरा बनाने की सोच रही है।
आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज ने लिखा है कि दिल्ली में बेकार पड़ी हुई बसों को रैन बसेरों में तब्दील किया जा रहा है। इन बसों में कम्बल और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगीं ताकि बेघर लोग कम से कम रात में आराम से सो सकें।
मंगलवार को अपने फेसबुक पेज के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने यह जानकारी लोगों के साथ साझा की।
आगे आप पार्टी ने लिखा कि आप हमेशा से नागरिकों के लिए कम खर्च और नए विचार के साथ उनके दिक्कतों को दूर करना चाहती है।
शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने 3 जनवरी को ही बताया था कि उनके सर्वे के अनुसार दिल्ली के कुल 212 जगहों पर 4018 लोग खुले में सोते हैं। इसी क्रम में आप सरकार ने 100 नए रैन बसेरा बनाने का फैसला किया है।