शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. दक्षिणी दिल्ली के होटल ‘लीला’ के कमरा नंबर 345 में उनका शव मिला है. पुलिस की ओर से स्पष्ट रूप से अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन उनके सुसाइड करने का अंदेशा लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से ‘अफेयर’ को लेकर शशि थरूर विवादों में चल रहे थे.
शशि थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि सुनंदा ने शशि थरूर के साथ गुरुवार सुबह को ही होटल में चेक-इन किया था. घर में कोई काम चल रहा था इसलिए सुनंदा होटल में आ गई थीं. शशि थरूर भी उनके साथ होटल में रहे थे. शुक्रवार दिन भर थरूर एआईसीसी मीटिंग में व्यस्त रहे. रात 8:15-8:30 बजे जब वह होटल लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. पहले शशि थरूर को लगा कि सुनंदा सो रही होंगी. लेकिन जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने निजी सचिव को फोन किया. पुलिस को बुलाया गया और ‘मास्टरकी’ से दरवाजा खोला गया. पुलिस ने होटल लॉबी की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है. शशि थरूर से भी पूछताछ की जा रही है.