राहुल जी का उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त देश
भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के अभियान की काट के लिए कांग्रेस अब पोस्टर अभियान में जुट गई है। साथ ही भ्रष्टाचार की रोकथाम से संबंधित पारित और प्रस्तावित सभी बिलों का श्रेय राहुल के सिर बांधा गया है।
पोस्टर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार का कोई जिक्र नहीं किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव से काफी पहले ही पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है।
नरेंद्र मोदी जिस तरह से कांग्रेस मुक्त भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा दे रहे हैं, उसके जवाब में कांग्रेस के पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो के साथ शीर्षक दिया गया है- राहुल जी का उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त देश।