यूपी में कुमार विश्‍वास का कड़ा विरोध: लखनऊ में फेंका गया अंडा, अमेठी में बताया राष्‍ट्रद्रोही

 egg-on-kumar-vishwa2आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास की शनिवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। उन पर समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने अंडा भी फेंका। युवक मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि उसे इस बात का दुख है कि वह कुमार विश्‍वास को थप्‍पड़ नहीं मार पाया। कुमार विश्‍वास रविवार को अमेठी जा रहे हैं, इसी क्रम में वह लखनऊ पहुंचे। अमेठी कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है, जहां पर’आप’ का विरोध भी शुरू हो गया है।
egg-on-kumar-vishwasअमेठी में पोस्‍टर लगा कर ‘आप’ को राष्‍ट्रद्रोही बताया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को राहुल गांधी भी अमेठी जाने वाले थे, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। बहरहाल, राहुल शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे और छात्रों से मुलाकात की। इसी मुलाकात के बाद खबर आई कि राहुल गांधी कर्नाटक के चिकमंगलूर से भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कुमार विश्‍वास को लखनऊ में पत्रकारों ने जब इसकी जानकारी दी तो उन्‍होंने कहा कि राहुल की दादी इंदिरा गांधी हारने के बाद चिकमंगलूर पहुंची थीं, लेकिन राहुल तो हारने से पहले ही चिकमंगलूर पहुंच गए।