‘मोदी नहीं, अखिलेश के हाथ खून से सने’

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गुरुवार को वाराणसी में दिए गए बयान ‘नरेंद्र मोदी के हाथ खून से सने हैं’ पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि मोदी नहीं, मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव के हाथ मुजफ्फरनगर दंगे में खून से रंगे हैं।

शुक्रवार को भाजयुमो के कार्यक्रम में शिरकत करने आए शहर आए पंकज सिंह ने सपा मुखिया को अपना गिरेबान झांकने की नसीहत दी और कहा कि उन्हें अपने बेटे मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव की चिंता करनी चाहिए। मीडिया ने मुजफ्फरनगर दंगों की हकीकत का खुलासा किया तो उसे भी निशाना बनाया जा रहा है। यह तानाशाही राजनीति का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार की कथनी-करनी में अंतर दिखने लगा। हाईस्कूल पास छात्रों को न टैबलेट मिले और न ही हर वर्ग की कन्याओं के जन्म लेने पर कन्याधन योजना का लाभ मिला। प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नाम का तूफान चल पड़ा है और लोकसभा चुनाव में इसका असर यह होगा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से अकेले दम पर सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक सीटों पर कमल खिलेगा। आम आदमी पार्टी का प्रदेश में तो खाता नहीं खुलेगा तो सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया होगा।