निरमा सीमेंट प्लांट के मुद्दे पर गुजरात सरकार और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक और दिग्गज नेता कनुभाई कलसरिया ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। कनुभाई के इस फैसले से गुजरात भाजपा में खलबली मच गई है। बुधवार सुबह कनुभाई अहमदाबाद स्थित आप के कार्यालय पहुंचे और विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने हाथ में आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कनुभाई ने कहा- मैं भाजपा के टिकट से लगातार तीन बार विधायक रहा, लेकिन इस पर भी पार्टी के नेताओं ने कभी मेरी बात नहीं सुनी, इसलिए अब मैं आप के साथ जुड़ रहा हूं। अब मैं झाड़ू से गुजरात की पूरी गंदगी साफ कर दूंगा।
कनुभाई के अहमदाबाद पहुंचने के खबर सुनते ही उनके कार्यकर्ता सुबह से ही आप पार्टी के कार्यालय के पास जमा हो गए थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आप को पूरे देश से भारी समर्थन मिल रहा है। इतन ही नहीं, अब तक गुजरात से ही 85 हजार आप की सदस्यता ले चुके हैं। आप ने अब गुजरात में अपना अभियान और तेज कर दिया है, जिससे गुजरात भाजपा में खलबली मच गई है।