मैं अंडे, झंडे और डंडे से डरने वाला नहीं: विश्वास
यूपी के अमेठी में आज ‘आप’ नेता कुमार विश्वास की ‘जन विश्वास रैली’ है। रैली में शामिल होने के लिए जैसे ही कुमार विश्वास अमेठी पहुंचे उनके काफिले पर पथराव किया गया। हालांकि, पुलिस ने पथराव करने वालों को तुरंत ही खदेड़ दिया। इसके पहले लखनऊ से अमेठी जाते वक्त जगदीशपुर के पास कुछ प्रदर्शनकारियों उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी कार पर स्याही फेंकी। इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं है। हालांकि, आप आदमी पार्टी ने इसके पीछे कांग्रेस की साजिश करार दिया है।
‘आप’ में शनिवार को शामिल हुए आशुतोष और संजय सिंह भी कुमार विश्वास के साथ हैं। कुमार विश्वास के सामने राहुल गांधी जैसे कद्दावर नेता को हराने की चुनौती है। इसके पहले शनिवार को लखनऊ में कुमार विश्वास की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हो गया। उन पर अंडा फेंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
कुमार विश्वास ने कहा कि मैं चुनाव में जान की बाजी लगा दूंगा। मुझे यहां एक घर मिल गया है। मैं चुनाव जीते बिना यहां से घर नहीं लौटूंगा।
विश्वास ने अपनी कविता, शोहरत न अता करना मौला, दौलत न अता करना मौला गाकर समां बांध दिया। इसके बाद विश्वास को नायक के पोस्टर्स दिखाए जा रहे हैं।
कहते हैं कि आज प्रियंकाजी का बर्थ डे है, वो लोग पार्टी करेंगे। हम भी मना लेंगे बर्थडे। वो हमारी बहन हैं। लेकिन, मैं ये बता दूं कि हम यहां रैली करने नहीं बल्कि विवेकानंद का बर्थडे मनाने आए हैं।
ऐ कांग्रेस वालों, ये वीरों की धरती है। पीछे से वार मत करना। तुम सामने से वार करना। तुम जहां बुलाओगे, मैं मिलने चला आऊंगा।
अगर राहुल राजवंश से हैं तो मैं मास्टर का बेटा हूं। वैसे भी, हमने तो सिर्फ जनलोकपाल ही मांगा था। इसलिए अब हम कहते हैं कि लड़ाई को हल्के में मत लेना।