अमेरिकी चिप मैन्युफैक्टरिंग कंपनी इंटेल ने कहा है कि वह इस साल 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी पीसी कारोबार से मोबाइल फोन कारोबार की ओर रुख कर रही है। कंपनी 2014 में 5000 से ज्यादा कर्मियों को पिंक स्लिप थमा देगी।
पिछले साल कंपनी के शुद्ध लाभ में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और पर्सनल कंप्यूटर के बाजार में स्थिरता आने से इंटेल ने मोबाइल फोन की ओर रुख करने की रणनीति बनाई है।
इंटेल के प्रवक्ता क्रिस क्रैयूटर ने बताया, ‘हमें साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या में करीब 5 प्रतिशत की कमी किए जाने की संभावना है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि जो लोग कंपनी में हैं, वे प्राथमिकताओं के अनुरूप हों, नियमित तौर पर ऐसा करते हैं।’