पंजाब में ट्रिप्पल सी का फार्मूला अपनाएगी ‘आप’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि आम आदर्मी पार्टी पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी में किसी भी अन्य पार्टी के नेता को शरीक करने के लिए ट्रिप्पल सी फार्मूला अपनाएगी।

जिसमें करेक्टर, क्राइम, करप्शन में क्लीयरेंस सर्टिफिकट जरूरी है। संजय सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रदेश व जिला स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार धक्केशाही से झूठे केस दर्ज कर विरोधियों को जेलों में धकेलने के लिए काफी मशहूर है लेकिन आम आदमी इससे घबराने वाले नहीं है। पंजाब में उनकी चुनौती बादल सरकार को है, वह जितने केस दर्ज कर सकते हैं करें, हम अहिंसा से उनका मुकाबला करेंगे।

पीपीपी के साथ गठबंधन नहीं

संजय सिंह का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। पीपीपी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन पर साफ इंकार करते हुए कहा कि प्रदेश में कई संगठनों के विलय पर बात चल रही है। पंजाब या देश में किसी पार्टी के साथ आप गठबंधन नहीं करेगी।