नोएडा सीट बनी ‘हॉट’, 150 मांग रहे आप से ट‌िकट,

आम आदमी पार्टी (आप) गौतम बुद्ध नगर में पांव पसार रही है। लोग आप का सदस्य बनते ही लोकसभा सीट के लिए दावेदारी भी कर रहे हैं।

अब तक करीब 150 लोग लाइन में लग चुके हैं लेकिन उम्मीदवारों के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा तैयार किए गए चक्रव्यूह को भेद पाना हर किसी के बस का नहीं है। भावी प्रत्याशियों को कड़े इम्तिहान का डर भी सता रहा है।

दरअसल, दिल्ली में आप की कामयाबी ने नोएडा की राजनीति को भी अच्छा खासा प्रभावित किया है। कई दलों के नेता, संगठन के मुखिया, समाजसेवी, नौकरशाह, व्यवसायी और उद्यमियों की लाइन लगी हुई है।

शहर से लेकर गली मोहल्लों तक आप की आवाज पहुंच रही है। गौतम बुद्ध नगर सीट काफी मायने भी रखती है। हजारों की संख्या में औद्योगिक इकाइयां, अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रोजेक्ट इसकी पहचान हैं। परिक्षेत्र में नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंद्राबाद कुल पांच विधानसभाएं आती हैं।

करीब 25 लाख जनसंख्या वाले क्षेत्र में तकरीबन 17 लाख वोटर हैं जिसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। पार्टी प्रवक्ता अनूप खन्ना ने बताया कि संगठन की बैठक में तय किया गया है कि हर किसी को पोस्टर या बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होगी।

एक प्रोफार्मा होगा, उसी के मुताबिक बोर्ड लगाने की अनुमति होगी। उन्होंने माना कि पार्टी से जुड़ने के लिए हर दिन काफी संख्या में लोग संपर्क कर रहे हैं।