नहीं बख्शे जाएंगे पुराने भ्रष्टाचारी, कार्रवाई शुरू

नई सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भी अपने स्तर पर कार्रवाइयां शुरू कर दी है।

हेल्पलाइन से आ रही शिकायतों के अलावा पहले से फाइलों में बंद तमाम शिकायतों पर पड़ी धूल को झाड़ कर एसीबी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। बीते दिनों दो ऐसे ही मामलों में कार्रवाई करके शाखा ने अपनी मंशा जता दी है।

एसीबी सूत्रों के मुताबिक बीते साल शाखा को दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों से 22 सौ से अधिक शिकायतें मिली थीं।

उसमें अब तक किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, ना ही संबंधित विभागों की ओर से इस बारे में कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

लेकिन आयोग के पास स्वास्थ्य विभाग, एमसीडी और ट्रांसपोर्ट विभाग के भी कई ऐसे मामले हैं जिस पर केस दर्ज होने के बाद भी किन्हीं कारणों से जांच आगे नहीं बढ़ सकी।

बीते दिनों पहले डीडीयू अस्पताल में घोटाले के मामले में पूर्व एमएस समेत तीन गिरफ्तारी, फिर ईस्ट दिल्ली नगर निगम के भर्ती घोटाले में एमसीडी की ओर से रिपोर्ट, और एक अन्य मामले में तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि अब शाखा पुराने मामलों में बंद पड़ी जांच को आगे बढ़ाने जा रही है।

महकमे के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो मौजूदा सरकार सभी तरह के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई चाहती है। इसलिए उन्हें आजाद होकर काम करने का निर्देश मिला है।

इसी के मद्देनजर अब पुराने मामलों में जांच रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है। लेकिन प्राथमिकता हेल्पलाइन नंबरों से आ रही शिकायतों पर कार्रवाई करने की ही रहेगी।