महंगाई का असली बम बिजली के बढ़े दाम को लेकर फूटा।इसे अरविन्द केजरीवाल की सरकार को बिजली कम्पनियों के ज़बाब के रूप मैं भी देखा जा रहा है पिछले कुछ दिनों से बिजली की किल्लत झेल रहे दिल्लीवासियों को अब बिजली के बढ़े दाम का सामना करना पड़ेगा।
प्रमुख बिजली कंपनियों डीईआरसी, बीएसईएस यमुना, बीएसईएस राजधानी और टीपीडीडीएल ने बिजली की दरों में इजाफे में फैसला किया है। बीएसईएस यमुना ने 8 फीसदी, बीएसईएस राजधानी 7 प्रतिशत और टीपीडीडीएल ने 7 फीसदी बिजली के दामों में इजाफा किया है।
बढ़े हुए दाम शनिवार से लागू होने जा रहे हैं। महंगी बिजलियों की कीमतें अगले तीन महीने तक लागू रहेंगी।
याद रहे आज सुबह ही अरविन्द ने BSES को चेतावनी दी थी की वो जनता मैं पैनिक ना करे नहीं तो वो उसका लाईसेंस भी कैंसिल कर सकते है