दागी नेताओं को संसद नहीं पहुंचने देंगे केजरीवाल!

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। उनकी पार्टी ने गुरुवार को कहा था कि वह 350 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह आगामी चुनावों में दागदार उम्मीदवारों और नेताओं को चुनौती देगी। उसका कहना है कि ये नेता भ्रष्टाचार और राजनीति के अपराधीकरण का प्रतीक बन चुके हैं।

शुक्रवार को केजरीवाल ने अपना हमला और तेज कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने AAP की राष्ट्रीय परिषद में बोलते हुए आज ऐसे नेताओं के नाम सामने रखे, जो उनके मुताबिक भ्रष्ट हैं। और उनकी पार्टी इन नेताओं से मुकाबला करने के लिए खास जोर लगाएगी।