जस्टिस वर्मा की फैमिली ने पद्म भूषण अवॉर्ड लेने से किया इनकार

देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून का मसौदा बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जस्टिस जगदीश शरण वर्मा के परिवार ने पद्म भूषण पुरस्कार को लेने से इनकार कर दिया है। जस्टिस वर्मा की पत्नी ने इस बाबत 29 जनवरी को प्रेजिडेंट प्रणव मुखर्जी को लेटर भी भेजा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें यह अवॉर्ड देने का ऐलान किया था।

इच्छा के है विपरीत: जस्टिस वर्मा की बेटी शुभ्रा भटनागर ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह पुरस्कार पापा की इच्छा के खिलाफ है। यदि वह होते, तो भी इसे स्वीकार नहीं करते। परिवार ने पापा की इसी भावना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। हालांकि परिवार का यह आरोप भी है कि इस मामले पर सरकार की तरफ से न तो संपर्क किया गया और न ही सहमति ली गई। साफ-सुथरी छवि वाले जस्टिस जे.एस. वर्मा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद से रिटायर होने के बाद नोएडा के सेक्टर 39 में रह रहे थे।