केजरीवाल बोले, राजनीति सुधारनी होगी

arvind-kejriwalदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे लिए हर वो आदमी, आम आदमी है जो ईमानदार व्यवस्‍था चाहता है। और हर वो आदमी खास है, जो भ्रष्ट है। मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि भ्रष्टाचार कोई भी करे, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।दिल्ली के नए सीएम ने कहा कि आम आदमी ने ठान लिया क‌ि चुनाव लड़ेंगे। लेकिन न बल था, न पैसा था। यह असंभव सी लड़ाई है। किसने सोचा थ‌ा कि साल भर पुरानी पार्टी 28 सीटें जीत जाएगी। नेता मजाक उड़ाते थे। लेकिन ईश्वर साथ था। 4 और 8 दिसंबर को चमत्कार हुआ। पहले भगवान पर यकीन नहीं था, लेकिन अब यकीन हो गया।‌ दिल्ली की आम जनता ने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए पहला कदम उठाने की जुर्रत की। अब देखना यह है कि इस सदन का कौन-कौन आदमी इस कोशिश में साथ है?