प्रसिद्ध आईटी कंपनी इंफोसिस के बोर्ड से हाल ही में इस्तीफा देने वी बालाकृष्णन आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें बुधवार को ही पार्टी की सदस्यता दिए जाने की जानकारी मिली है।
आप देश की राजनीति में क्रांति के लिए आई है। इसको लेकर वह काफी रोमांचित हैं। बालाकृष्णने 20 दिसंबर को इंफोसिस कंपनी और बोर्ड के सदस्य के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।
इंफोसिस ने कहा कि उनका इस्तीफा 31 दिसंबर 2013 से प्रभावी हो गया। बालाकृष्णन 1991 में कंपनी में शामिल हुए थे।