आप समर्थकों के पथराव से DCP घायल

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे बैरिकेड न तोड़ें और कानून अपने हाथ में न लें।

दिया ने कहा क‌ि यह लड़ाई बलात्कारियों से है, उन लोगों के खिलाफ है जिनकी वजह से हमारी । केजरीवालजी की तबीयत बिलकुल ठीक है। दिल्ली का चुना गया मुख्यमंत्री कहे कि दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ को सस्पेंड करो और जनता भी यही कहे, तो क्या होना चाहिए? यह इसी बात की लड़ाई है। अब तक की राजनीति ने इन अपराधियों को पनाह दी है। लेकिन अब राजनीति बदल रही है।

कृष‌ि भवन के पास आप समर्थकों के पथराव से द‌िल्ली पुल‌िस के दो जवान घायल होगये है साथ[  द‌िल्ली पुल‌िस के डीसीपी एसबीएस त्यागी घायल हो गये हैं