नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक व दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शपथ लेने के लिए मेट्रो से जाएंगे। केजरीवाल ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने को अपना एजेंडा घोषित कर रखा है और वह खुद इस पर लगातार अमल करते रहे हैं। वह इससे पहले वीआईपी सुरक्षा और बंगला लेने से इनकार कर चुके हैं और कह चुके हैं कि वह या उनका कोई विधायक लाल बत्ती लगी गाड़ी में नहीं चलेगा।
केजरीवाल सीएम बनने से पहले ही एक्शन में आ गए हैं। केजरीवाल 28 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले 27 दिसंबर को ही वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोगों से मिल रहे हैं। वह उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही मौजूद अफसरों से उसका निराकरण पूछेंगे व समस्या हल करने के लिए कहेंगे।