28 दिसंबर को शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

काफी सोच-विचार और पसोपेश के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का दिन और वक्‍त मुकर्रर हो गया है।

अरविंद केजरीवाल शनिवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगा।

रामलीला मैदान में होगा कार्यक्रम
रामलीला मैदान केजरीवाल के लिए काफी अ‌हमियत रखता है, क्योंकि इसी मैदान से एक तरह से उनका राजनीतिक करियर शुरू हुआ था।

अन्ना हजारे के साथ मिलकर जब उन्होंने जन लोकपाल आंदोलन शुरू किया, तो इसी रामलीला मैदान ने देश के बड़े नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया था।

ऐसा बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने इस समारोह को लेकर किसी को खास तौर पर आमंत्रित न करने का फैसला किया है। पार्टी का कहना है कि आप के विधायक और उनके परिवार भी आम जनता में बैठेंगे।