दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए अब 10 दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा है कि वह 10 दिन बाद ही लोगों की समस्याओं से जुड़े प्रार्थना पत्र स्वीकार करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों की समस्याओं को हल करने का एक सिस्टम विकसित करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें 10 दिनों का वक्त चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको झूठा दिलासा नहीं देना चाहता हूं। हम समस्याओं के समाधान के लिए एक सिस्टम विकसित कर लेने के बाद ही प्रार्थना पत्रों को स्वीकार करेंगे।’
केजरीवाल ने उनके आवास पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों से कहा कि उन्हें ऐसी प्रणाली विकसित करने के लिए लोगों का समर्थन चाहिए और उनके समर्थन के बिना वह समस्याओं को सुलझा नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘हमने अभी-अभी सत्ता संभाली है। हमें आपकी समस्याओं को सुलझाने के लिए एक प्रणाली विकसित करने में सात से 10 दिन का समय लगेगा।’
नगर निगमों और डीटीसी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी इन संगठनों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम खत्म करने की अपनी मांग को लेकर केजरीवाल के पास आए थे। उन्होंने मांग की कि कई सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को स्थायी बनाया जाना चाहिए।