main newsउत्तर प्रदेशभारत

‘सोनिया राहुल को हरवाने खुद जाऊंगा’

बाबा रामदेव ने एक बार फिर राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है।

योग शिक्षकों के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने आए रामदेव ने घोषणा की, कि वह सोनिया और राहुल को हराने के लिए खुद जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने स्पष्ट किया कि नहीं, लेकिन वह जरूरत पडऩे पर अपना प्रत्याशी उतारेंगे।

रामदेव ने कहा, ‘कुमार विश्वास ने तो केवल राहुल के खिलाफ लडऩे की बात की है, उनका पक्का भी नहीं है, लेकिन मैं कह रहा हूं कि समय आएगा तो वहां योग्य प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के बारे में सवाल पूछने पर योग गुरू ने कहा कि सर्वे, सेवा और सरकार तीन चीजें हैं। केजरीवाल अभी तक सेवा में थे, अब उन्हें सरकार को समझना होगा।

उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू और घोंचू कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा कि उसे लोकसभा चुनाव में 50 से अधिक सीटें नहीं मिल पाएंगी और इससे पार्टी में भगदड़ मची हुई है। इससे बचने के लिए राहुल गांधी को सामने लाया जा रहा है लेकिन फिर भी पार्टी बचने वाली नहीं है।

चार राज्यों में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मेहनत शामिल है। उन्होंने भी जगह-जगह प्रचार किया था।

गंगा पर मोदी के वाराणसी में दिए गए बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि अखिलेश समझदार हैं और इस बात को समझेंगे कि गंगा पर राजनीति नहीं काम की जरूरत है।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button