दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदान समाप्त हो गया है। दिल्ली में शाम 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान होने की खबर है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां लगभगी 58 फीसदी वोट पड़े।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के कारण्ा नतीजे दिलचस्प रहने की उम्मीद है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 74 फीसदी मतदान होने की खबर है। यहा मुकाबले में चौथी बार सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में जुटी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली की सियासत में बदलाव का बिगुल फूंकने वाले आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल हैं।
इस बार चुनाव में कुल 810 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाई है। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
तीनों पार्टियों के अपने-अपने दावे
चुनावी नतीजों को लेकर तीनों पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं। तीनों खुद को सत्ता की दावेदार बता रही हैं । राज्य में मतदान के लिए 11,993 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे, जिसके लिए 12 हजार पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए थे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए 32,801 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। दिल्ली का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आठ दिसंबर को होगा।