दिल्ली विधानसभा चुनावों में जबरदस्त आगाज करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) अब� लोकसभा चुनावों में भी ताल ठोकने की तैयारी में जुट गई है।
पार्टी ने अगले साल होने वाले आम चुनावों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अपने नेता कुमार विश्वास को खड़ा करने का फैसला किया है।
पटपड़गंज से विधानसभा चुनाव जीतने वाले मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी को चुनौती दे सकते हैं।
हालांकि ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह साफ नहीं किया है कि उनकी पार्टी कितनी सीटों और किन-किन राज्यों से लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
दिल्ली विधानसभा में पार्टी की सफलता के बाद आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें ज्यादा फंड की जरूरत पड़ेगी, इसलिए पार्टी को ज्यादा से ज्यादा चंदा दें।
केजरीवाल ने कहा, ‘आपके चंदे के बिना दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ना असंभव था। अब हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, इसलिए मेरा आग्रह है कि दिल खोल कर पार्टी को चंदा दें।’ उन्होंने कांग्रेस व भाजपा समेत सभी दलों के ‘ईमानदार’ लोगों से अपील की है कि वह भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए उनकी पार्टी से जुड़ें।