राज्यसभा में लोकपाल पास, अन्ना ने जताई खुशी

अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के बीच हो रही रस्साकशी के बीच राज्यसभा में लोकपाल ब‌िल पास हो गया। सलेक्ट कमेटी के संशोधन के बाद राज्यसभा में वोट‌िंग के जर‌िए लोकपाल ब‌िल पास हो गया है।

राज्यसभा में लोकपाल ब‌िल पास होने की खबर के बाद अन्ना हजारे ने खुशी जताई है। अन्ना हजारे ने बिल पास कराने पर सभी राजनैतिक दलों और सांसदों का शुक्रिया जताया।

अन्ना हजारे ने कहा क‌ि लोकपाल ब‌िल देश की जरूरत है। इस ब‌िल के पास होने से गरीब लोगों को फायदा होगा। इसके बाद अन्ना बोले क‌ि लोकपाल ब‌िल लागू होने से 40-50 प्रत‌िशत तक भ्रष्टाचार में कमी आएगी।

लोकसभा में पास होने पर तोड़ूंगा अनशन
अन्ना हजारे ने घोषणा करते हुए कहा क‌ि लोकसभा में संशोध‌ित ब‌िल पास होते ही मैं अनशन तोड़ दूंगा। जब तक लोकसभा में ब‌िल पास नहीं होता वह अनशन पर रहेंगे।

लोकसभा में ब‌िल पास होने की उम्मीद जताते हुए अन्ना ने कहा क‌ि संसद में बैठे लोगों को अब समझ आने लगा है क‌ि लोकपाल ब‌िल देश के ल‌िए क‌ितना जरूरी है।

कुमार ‌व‌िश्वास ने जताया व‌िरोध
राज्यसभा में ब‌िल पास होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कुमार व‌िश्वास ने ट्व‌िटर पर कहा क‌ि 3 वादों के बिना लंगड़ा-लूला लोकपाल ब‌िल पास करना लोगों के संग मजाक है।

आगे कुमार व‌िश्वास ने ल‌िखा क‌ि लालू+मायावती+राहुल+Cong+BJP ने ब‌िल पास करके तीन साल से उम्मीद लगाए लोगों के साथ एक निर्ल्लज मजाक क‌िया है।