दिल्ली के अद्भुत प्रदर्शन में ‘चाणक्य’ की भूमिका निभाने वाले कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य योगेंद्र यादव गुड़गांव लोकसभा से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं।
इन कयासों ने यहां के सियासदारों में खलबली मचा दी है। यह अंदाजा इसलिए भी लगाया जा रहा है कि योगेंद्र यादव रेवाड़ी जिला के निवासी हैं और यहां की अहीर कम्यूनिटी से संबंधित है।
चूंकि रेवाड़ी जिला गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। लिहाजा पार्टी उन्हें मैदान में उतार सकती है। रेवाड़ी चाहे महेंद्रगढ़ लोकसभा का हिस्सा रहा हो, या परिसीमन के बाद पहली बार गुड़गांव लोकसभा का निर्माण होकर उसमें शामिल हुआ है।
यहां अहीर कम्यूनिटी का उम्मीदवार ही संसद की दहलीज तक पहुंचता है। यहां मुकाबला अहीर वर्सिस अहीर के बीच ही होता है। लिहाजा योगेंद्र यादव के इस सीट से मैदार में उतरने की संभावनाएं अभी से नजर आ रही है।
हालांकि रमेश यादव इस बारे में ज्यादा कुछ भी बालने से इनकार करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी की कोर कमेटी तय करेगी। लेकिन ऐसी कोई संभावना अभी नहीं है।